Friday, March 30, 2012

Poems Submitted by Vibha Tailang (Chaudhary) (1983) - 26-Nov-2009 10:40 Dedicated to the 26/11 memory और अब कब तक सहेंगे ...?? आत्तंक के साये में अब और न जियेंगे

Poems Submitted by Vibha Tailang (Chaudhary) (1983) - 26-Nov-2009 10:40

Dedicated to the 26/11 memory

और अब कब तक सहेंगे ...??
आत्तंक के साये में अब और न जियेंगे !!
यह शुरुआत है एक जंग, हर गलत के खिलाफ
जो हाथ मारने को उठे निर्दोष को, वह रोक दिए जायेंगे !!
आतंक मन पर हो या तन पर
अब और ना सहे जायेंगे, अब और ना सहे जायें.
हमारी मान्शक्ति, भारी पड़ेगी उन् सब हथियारों पर
यह आनेवाले हर दिन में, हम साबित कर बतायेंगे
हम सिर्फ बातों के धनी, कागज़ के शेर नहीं
हम अब और ना सहेंगे,
आवाज़ रोज़ उठाएंगे और इससे साबित कर बतायेंगे !!!
कि पार्लिआमेंट हो या देश का कोई हिस्सा,
अब हम आतंक के काले साये को मन पर भी नहीं छाने देंगे !!!
हम तैयार हैं किसी जाँच परख के लिए
पर अब और कब तक सहेंगे ...अब और कब तक सहेंगे ???
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, अमेरिका ...जो भी हो
जवाब चाहिए....????
अब हम आतंक के साये में और ना जियेंगे
और ना जियेंगे !!!
यह है शपथ ! यह है शपथ !
मुंबई के शहीदों को याद कर उन सबको श्रधांजलि
जो जो इंनके शिकार हुए, और हमारे लिए लड़ कर शहीद हुए !!!

विभा तैलंग (चौधरी) (१९८३)
Like · · Share
Kusum Thakur likes this.
Vibha Tailang और अब कब तक सहेंगे ...??(koi bhi human right violation Aatankvaad,including Corruption ka aatank ki aapka kam isske bagare nahin hota..VT

Dedicated to the 26/11 memory(Poems Submitted by Vibha Tailang (Chaudhary) (1983) - 26-Nov-2009 10:40)(Baraunian's website)
23 hours ago · Like